Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गिरफ्तार अभियुक्त बैरिक खोलकर भागा

गिरफ्तार अभियुक्त बैरिक खोलकर भागा

पीआरडी जवान व चौकीदार पर मुकदमा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किये गये एक अभियुक्त के टूण्डला थाना की बैरिक खोलकर भागने के मामले में पुलिस ने चौकीदार व पीआरपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना टूण्डला की पीआरबी द्वारा 2 व 3 मई की रात्रि में बहिन प्रीती व परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के आरोप में जीतो उर्फ अभिषेक पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी नगला रती लाइनपार थाना टूण्डला को शांति भंग में गिरफ्तार कर थाने लाया गया था। जहां उसके खिलाफ षांति की धाराओं में कार्यवाही करते हुये उसे रात में बैरिक में बंद कर दिया गया। बैरिक की देखभाल कर रहे पीआरडी के जवान षिवकुमार व चैकीदार जमील खां की लापरवाही के कारण अभियुक्त जीते उर्फ अभिषेक रात्रि करीब तीन बजे अंधेरे का फायदा उठाकर बैरिक खोलकर भाग गया। जिसकी जानकारी जव पुलिस आलाधिकारियों को हुई तो हड़कम्प मच गया। पुलिस ने तत्काल पीआरडी जवान और चौकीदार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने भागे हुये जीते उर्फ अभिषेक को पुनः गिरफ्तार उसके खिलाफ कार्यवाही की है।